श्री बलानंदाचार्य जयंती समारोह 10 जुलाई को जयपुर में.....

12946 July 2019
श्री बलानंदाचार्य जयंती समारोह 10 जुलाई को जयपुर में.....

आषाढ़ शुक्ल नवमी (भडल्या नवमी) दिनांक 10 जुलाई 2019 को जयपुराधीश पूज्यवर गुरुवर्य निखल स्वतंत्र मितियज्ञेय दुर्घटाटोविपाटन अघटित घटना समर्थ शिरोमणी षडदर्शन शहंशाह समस्त नृपतिवार कर कमल सममपर्चित अनि अखाड़ा द्वारा संस्थापक चतुः संप्रदायचार्य जगद्गुरु श्री श्री 1008 श्री बालानंदाचार्य जी महाराज की जन्म जयंती है। इसी प्रसंग पर आयोजन की विस्तृत चर्चा एवम सहमति हेतु एक विनम्र भेंट वर्तमान लश्करी पीठाधीश पूज्य श्री श्री लक्ष्मनानंदाचार्य जी महाराज से दिनांक 8 जून 2019 को श्री बालानंद मठ, जयपुर पहुंचकर की गई थी। इस भेंट में पूज्य गुरुवर ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए स्वयं समस्त लश्करी बंधुओं से अपने गौरव आचार्य की जन्म जयंती समारोह के शोभा यात्रा, दीक्षांत समारोह, आशीर्वचन, व प्रसादी कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने हेतु आह्वान किया है। लश्करी परिवार के निवेदन पर आचार्य श्री ने आगन्तुक लश्करी बंधुओं को मंत्रराज श्री राम मन्त्र दीक्षा हेतु भी पुलकित मन से स्वीकार कर धन्य किया। संपर्क सूत्र:- 1.हरीश जी अनुभवानंदी, बारवा मो. 9324500439 2.अशोक जी अनुभवानंदी, बालोतरा मो.9588958259 3.राजेश जी अनुभवानंदी, उदयपुर मो.9636960022 4.दिनेश जी अनुभवानंदी, किशनगढ मो.7737199650 वैष्णव चैनल न्यूज़, 5 जुलाई 2019.

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav